logo

*छुलकारी नहर पुलिया निर्माण में हो रहा गड़बड़ी ग्रामीणों ने की शिकायत* नहर पुलिया निर्माण में गुणवत्ता में की जा रही है अनदेखी मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग कर मिट्टी युक्त गिट्टी से हो रहा पुलिया का निर्माण जिम्मेदार बेखबर

जैतहरी/अनूपपुर मध्य प्रदेश

नहर पुलिया निर्माण में गुणवत्ता में की जा रही है अनदेखी मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग कर मिट्टी युक्त गिट्टी से हो रहा पुलिया का निर्माण जिम्मेदार बेखबर

यह है मामला,
जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी के छुलकारी जलाशय के अंतर्गत नहर पुलिया का निर्माण पक्की रोड पीडीएस गोदाम के पास छुलकारी में विभाग के तरफ से पुलिया बनाया जा रहा है| जिसे जल संसाधन विभाग की ओर से अपने मनपसंद ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा| जो की देखरेख के अभाव में निर्माण एजेंसी द्वारा मनमाना रूप से मानक की विपरीत जाकर काम कराने से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है|क्योंकि पुलिया निर्माण में खराब क्वालिटी का सीमेंट मिट्टी युक्त गिट्टी मानक के विपरीत सरिया का उपयोग किया जा रहा है| जबकि फुनगा ,पसला रक्सा गांव हो कर अनूपपुर जाने का मुख्य मार्ग है पुलिया निर्माण में गुणवत्ता नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत देखकर कार्रवाई की मांग की है| बता दे पहले भी नहर साफ सफाई के नाम से लाखों रुपए का हेरा फेरी विभाग की ओर से की गई है कई बार शिकायत व पत्राचार किए जाने बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई|जांच के नाम पर खानापूर्ति करके मामला को साल्टा दिया गया|

*निर्माण स्थल में नहीं साइन बोर्ड *
भ्रष्टाचारियों का हौसला इतना बुलंद है कि मैन रोड होने की बावजूद भी निर्माण स्थल में बिना साइन बोर्ड के घटिया सामग्री से पुलिया का काम कराया जा रहा है जबकि यह रोड के ऊपर से रोज प्रशासनिक वाहन गुजरते हैं फिर भी निर्माण एजेंसी बगैर साइड बोर्ड लगाए ही मानक कि विपरीत पुलिया का निर्माण करा रहा है| एसडीओ अशोक परस्ते को कई बार मामले के बारे में बताई गई बावजूद कार्रवाई नहीं हुई|

13
131 views